Monday, June 1, 2009

आज बनारस के बारे में लिख रहा हूँ.................बहुत दिनों से इच्छा थी नेट पर बनारस के बारे में चर्चा शुरू करने की ,मौका अब मिला है.....................इस पोस्ट में मैं सिर्फ़ आग्रह कर रहा हूँ बनारस से जुड़े अपने अनुभव बाँटने का ............क्योकि बनारस को मैंने सिर्फ़ अनुभव किया है । पता नही क्यों पहले दिन जब मैं पहली बार यहाँ आया था उसी दिन से एक अपनापा हो गया है .आगे आपके विचारो के बाद मेरे विचार ..................................

No comments: