Nano कहानी #2
समय बदल रहा था और बनारस के घाट भी । शाम के धुंधलके में हम अस्सी की ओर लौट रहे थें । कुछ जोड़े अँधेरी सीढ़ियों पर चुम्बन में व्यस्त थें । उसने मुँह बनाते हुए कहा कि,
"देखो, कितने गंदे couple हैं ।"
"देखो, कितने गंदे couple हैं ।"
मुझे याद आया कि कल ही तो उसने कहा था कि,
"मैं भी कितनी बड़ी dumbo हूँ , इतने सारे रिलेशनशिप में रही, पर ठीक से किस तक नहीं कर पायी ।"
"मैं भी कितनी बड़ी dumbo हूँ , इतने सारे रिलेशनशिप में रही, पर ठीक से किस तक नहीं कर पायी ।"
मैं बस मुस्कुराया ।
(वैधानिक घोषणा : इन 'Nano कहानियों के सभी पात्र, स्थान एवं घटनाएँ काल्पनिक हैं । इनका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं है । यदि ऐसा होता है तो इसे मात्र एक संयोग माना जायेगा ।:p )